शहर के कई इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली

धनबाद : डीवीसी की पाथरडीह लाइन सोमवार को दो घंटे बंद रखी जायेगी. पूर्वाह्न 10 से अपराह्न दो बजे तक पीएमसीएच सबस्टेशन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं बिजली विभाग की ओर से इसी दौरान लाइन शिफ्टिंग का काम किया जायेगा. इसके कारण पूर्वाह्न 10 से अपराह्न दो बजे तक सरायढेला और बरमसिया फीडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 8:11 AM

धनबाद : डीवीसी की पाथरडीह लाइन सोमवार को दो घंटे बंद रखी जायेगी. पूर्वाह्न 10 से अपराह्न दो बजे तक पीएमसीएच सबस्टेशन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं बिजली विभाग की ओर से इसी दौरान लाइन शिफ्टिंग का काम किया जायेगा. इसके कारण पूर्वाह्न 10 से अपराह्न दो बजे तक सरायढेला और बरमसिया फीडर बंद रहेगा.

इस कारण सरायढेला, बिग बाजार, कार्मिक नगर, बापू नगर, पीएमसीएच हॉस्पिटल, नूतनडीह, मुरली नगर, नीलांचल कॉलोनी, जेसी मल्लिक, मास्टर पाड़ा, प्रीत विहार, माडा कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, पार्क मार्केट, झरनापाड़ा, बिनोद नगर मोड़, शमशान रोड, डीजीएमएस, आदर्श नगर आदि इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. जानकारी सहायक अभियंता इरफान खान ने दी.
पुराना बाजार में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली
शहर के पुराना बाजार इलाके में सोमवार को दिन में चार घंटे बिजली नहीं रहेगी. सुबह नौ बजे पुराना बाजार फीडर को बंद कर दिया जायेगा. रेनोवेशन एंड मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद दोपहर एक बजे बिजली चालू की जायेगी. इसके कारण पुराना बाजार, गांधी नगर, टिकियापाड़ा, डुमरियाटांड़, दरी मुहल्ला, बैंक मोड़ रोड, मनईटांड़, अशोक नगर आदि इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमिताभ ने रविवार को दी.
दूसरे दिन भी पानी को तरसे शहर के लोग
धनबाद. शहर की बड़ी आबादी को दूसरे दिन भी पानी को तरसना पड़ा. मेमको मोड़ में शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे क्षतिग्रस्त हुई पाइप की मरम्मत करने में विभाग को 41 घंटे लग गये.
रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद मोटर चालू किया गया. इस कारण शहर के मेमको, भूली, हिल कॉलोनी, पीएमसीएच, स्टील गेट जलमीनार से दूसरे दिन भी सप्लाई नहीं हुई. वहीं पुराना बाजार में भी सप्लाइ नहीं हुई. लोग पानी आने का इंतजार ही करते रह गये. पेयजल विभाग के कंट्रोल रूम की मानें तो बचे हुए जलमीनारों से सोमवार को सप्लाइ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version