बीसीसीएल की खदान में पानी भरा, अंदर फंसे नौ बच निकले
पुटकी (धनबाद) : बीसीसीएल की पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट खदान में रविवार को पहली पाली में पानी भरने से प्रशिक्षु एसीएम समेत नौ कर्मी करीब 45 मिनट तक फंसे रहे. इससे अफरा-तफरी मच गयी. चानक पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में सभी सुरक्षित रास्ते से ऊपर आ गये. घटना का कारण खदान से पानी […]
पुटकी (धनबाद) : बीसीसीएल की पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट खदान में रविवार को पहली पाली में पानी भरने से प्रशिक्षु एसीएम समेत नौ कर्मी करीब 45 मिनट तक फंसे रहे. इससे अफरा-तफरी मच गयी. चानक पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में सभी सुरक्षित रास्ते से ऊपर आ गये.
घटना का कारण खदान से पानी की निकासी कम होना बताया जा रहा है. पानी बैरियर तोड़ कर सुरक्षित समझे जाने वाले इलाके में घुस गया था. उल्लेखनीय है कि इन दिनों इस खदान में कोयला खनन बंद है. खान में चल रहे मेंटेनेंस कार्य का जायजा लेने सभी कर्मी नीचे उतरे थे.
क्या है मामला : कर्मियों ने बताया कि खदान के 452 डीप में पानी भरने के बाद एमएस-2 में कार्य करने चानक नंबर दो से सुबह साढ़े छह बजे शंभु दास, कालाचंद महतो, भागीरथ महतो, रामप्रसाद महतो, मो रफीक अंसारी, संतोष सिंह, बिनोद कुम्हार व नामधारी केवट (सभी पंप ऑपरेटर) और प्रशिक्षु एसीएम यशवंत रेड्डी खदान में उतरे थे. करीब आधा घंटे तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन सवा सात बजे कुछ दूरी पर से जोरदार आवाज आयी. इसके बाद बाढ़ आ गयी.
सभी कर्मी कमर तक पानी में डूब गए. लेकिन सबने धैर्य से काम लेते हुए खान के अंदर ऊंची जगह की ओर भागे. इसके बाद वरीय अधिकारियों से संपर्क साध कर खान में पानी भरने की बात कही और मदद मांगी. इस दौरान प्रशिक्षु एसीएम लगातार उनके संपर्क में रहे. थोड़ी देर बाद सभी चानक नंबर-1 के पास पहुंचने में सफल रहे और वहां से सरफेस पर आ गये.