पुलिस की सफलता में जनता का बड़ा योगदान : आइजी
धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा है कि पुलिस चुनौतीपूर्ण कार्य करके भी सफलता अजिर्त करती है. पुलिस सेवा भाव से काम करती है. पुलिस को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. पुलिस से लोगों की अपेक्षा बढ़ रही है. पुलिस की सफलता में जनता का बड़ा योगदान […]
धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा है कि पुलिस चुनौतीपूर्ण कार्य करके भी सफलता अजिर्त करती है. पुलिस सेवा भाव से काम करती है. पुलिस को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
पुलिस से लोगों की अपेक्षा बढ़ रही है. पुलिस की सफलता में जनता का बड़ा योगदान रहता है. बगैर जन सहयोग के पुलिस सफल नहीं हो सकती है. आइजी गुरुवार की शाम सरायढेला सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी हॉल में डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) राज कुमार सिन्हा की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एएसपी राजाराम प्रसाद ने की. समारोह में डीसी प्रशांत कुमार व एडीएम (लॉ एंड आर्डर) बीपीएल दास भी थे.
एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि डीएसपी राज कुमार उग्रवाद प्रभावित टुंडी के अलवा गोविंदपुर पुलिस अंचल का काम देख रहे थे. दोनों अंचल का कार्य सफलता पूर्वक किया. लगभग चार दशक का सेवाकाल बेदाग रहा. समारोह में सीआइडी डीएसपी अवधेश कुमार सिंह, सिंदरी डीएसपी रामाशंकर सिंह, बाघमारा डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा, डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक एके तिर्की, डीएसपी सीसीआर रामचंद्र राम, इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय, प्रेमरंजन शर्मा, भगवान दास, राज कपूर, विष्णु रजक, सुरेश पासवान, अखिलेश्वर चौबे, श्रीकांत उपाध्याय, साज्रेट मेजर विजय सिंह, बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह, सरायढेला थानेदार रेणु गुप्ता, गोविंदपुर थानेदार शैलेंद्र सिंह, निरसा थानेदार राम प्रवेश कुमार, मैथन थानेदार हरि किशोर मंडल, साज्रेट ओम प्रकाश, मुकेश समेत जिले प्राय: सभी ओपी व थाना प्रभारी मौजूद थे.