हटाया जायेगा सर्कुलेटिंग एरिया, एक अक्तूबर से शुरू होगा कार्य
Advertisement
ढाई करोड़ में बदलेगी धनबाद स्टेशन की सूरत
हटाया जायेगा सर्कुलेटिंग एरिया, एक अक्तूबर से शुरू होगा कार्य धनबाद : धनबाद स्टेशन का मुख्य भवन जल्द ही नये लुक में दिखेगा. इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी. एक अक्तूबर से काम शुरू कर दिया जायेगा. इस सिलसिले में बुधवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेशन का […]
धनबाद : धनबाद स्टेशन का मुख्य भवन जल्द ही नये लुक में दिखेगा. इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी. एक अक्तूबर से काम शुरू कर दिया जायेगा. इस सिलसिले में बुधवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया.
फ्रेट कॉरिडोर के कारण हो रहा बदलाव : डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से होकर गुजरेगी. इस लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक में बदलाव होगा. स्टेशन की मेन बिल्डिंग की दोनों तरफ मॉल की तरह शीशा लगाया जायेगा. पोर्टिको के ऊपर बड़ा सा गोल करके धनबाद स्टेशन लिखा होगा. जबकि सामने बने सर्कुलेटिंग एरिया, जहां 24 घंटे वाहन खड़े रहते हैं और यात्रियों को परेशानी होती है, को पूरी तरह से हटा दिया जायेगा. वहां पर पार्क बनाये जायेंगे, ताकि यात्रियों को सुखद अहसास हो.
साउथ साइड में बनेगी चहारदीवारी : डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान साउथ साइड स्टेशन में चहारदीवारी बनाने, छाई गद्दा को पूरी तरह से साफ कर वहां पार्क बनाने का आदेश दिया. पार्किंग व्यवस्था को और अच्छा करने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल का दो अक्तूबर को उद्घाटन करने की बात कही. साथ ही साउथ साइड से लेकर झरिया पुल तक प्रस्तावित सड़क का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement