केंदुआडीह में दो नाबालिग बहनों से गैंग रेप

धनबाद-केंदुआ : केंदुआडीह की दो नाबालिग सगी बहनों के साथ एक स्कूल परिसर में पांच युवकाें ने गैंगरेप किया. एक बहन मंदबुद्धि बतायी जाती है. घटना मंगलवार शाम की है. बुधवार को मामला सामने आते ही सनसनी फैल गयी. फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 3:27 AM

धनबाद-केंदुआ : केंदुआडीह की दो नाबालिग सगी बहनों के साथ एक स्कूल परिसर में पांच युवकाें ने गैंगरेप किया. एक बहन मंदबुद्धि बतायी जाती है. घटना मंगलवार शाम की है. बुधवार को मामला सामने आते ही सनसनी फैल गयी. फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा.

साथ ही गोधर, रवानी बस्ती निवासी आकाश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस राजा रवानी और अन्य युवकों की तलाश में छापा मार रही है. थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो गयी है. सभी पहले से चोरी-लूट जैसे अपराध में शामिल रहे हैं. पुलिस को घटनास्थल से टूटा चश्मा और एक मोबाइल फोन मिला है.

दोनों बहनें पीएमसीएच में भर्ती: दुष्कर्म की शिकार दोनों सगी बहनों की पीएमसीएच में मेडिकल जांच की गयी. उम्र के सत्यापन के लिए एक्स-रे समेत अन्य जांच की गयी है. चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया है. जांच में उनके साथ गलत होने के संकेत मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version