350 कोल अधिकारियों को प्रोन्नति

धनबाद : कोल इंडिया के साढ़े तीन सौ कोयला अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. इनमें कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय भी शामिल हैं. कोल इंडिया की तरफ से जारी आदेश के अनुसार वरीय से मुख्य प्रबंधक में प्रोन्नति दी गयी है. इनमें बीसीसीएल के उत्खनन विभाग के अनिरुद्ध पांडेय, संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 8:05 AM

धनबाद : कोल इंडिया के साढ़े तीन सौ कोयला अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. इनमें कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय भी शामिल हैं.

कोल इंडिया की तरफ से जारी आदेश के अनुसार वरीय से मुख्य प्रबंधक में प्रोन्नति दी गयी है. इनमें बीसीसीएल के उत्खनन विभाग के अनिरुद्ध पांडेय, संजय कुमार, ज्ञानेश्वर कुमार, अभिजीत कुंडू, प्रदीप कुमार मिश्र, अमरकांत सिंह, रविप्रकाश, उमेश प्रसाद, अरुण कुमार, टीपी पांडेय, एसएस सिंह ठाकुर, सीएस सिंह, एमके पांडेय, अरविंद कुमार सिंह आदि, इ एंड एम विभाग से रंजीत प्रसाद सिंह, पीके राजू, कार्मिक विभाग से दिलीप कुमार भगत, सीपी कैडर के पीके मोहंती, श्रद्धा प्रसाद, स्वरुप कुमार दत्ता, सोहेल इकबाल, वित्त से आनंद प्रताप सिंह, विक्रम घोष, राकेश कुमार सहाय, एसके बंद्योपाध्याय, महेश्वर पंडा, विनय कुमार, एमएम से अरविंद कुमार सिन्हा, जीटीएमओ डॉ एसके सिन्हा, डॉ प्रेम शंकर सिंह, टेलीकॉम से राजेश कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार, तुषार सिंह, मो. अकबर करीम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version