धनबाद : जीआरपी जवान के घर से लाखों की चोरी
धनबाद : धनबाद जीआरपी में पोस्टेड सिपाही किशोर कुमार झा के न्यू स्टेशन कॉलोनी स्थित क्वार्टर से लाखों रुपये के गहने की चोरी हो गयी है. सिपाही ने बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि वह मंगलवार की रात ड्यूटी गया था. सुबह जब आया तो देखा कि घर का तला टूटा […]
धनबाद : धनबाद जीआरपी में पोस्टेड सिपाही किशोर कुमार झा के न्यू स्टेशन कॉलोनी स्थित क्वार्टर से लाखों रुपये के गहने की चोरी हो गयी है. सिपाही ने बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि वह मंगलवार की रात ड्यूटी गया था. सुबह जब आया तो देखा कि घर का तला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि घर में रखा बक्सा भी खुला था और उसमें रखे गहने गायब थे.
चोरी गये समान में सोने की हार, मांगटीका, नथिया, अंगूठी, मंगलसूत्र, कान का झुमका, पायल, नाक का नथ आदि शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.