धनबाद : स्वच्छता रैंकिंग में धनबाद स्टेशन 159 वें पायदान पर

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने कराया था सर्वे गढ़वा रोड स्टेशन देश भर में 25वें स्थान पर धनबाद : भारतीय रेल ने देश भर के 720 स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग बुधवार को जारी कर दी. इसमें धनबाद 159वें स्थान पर है. जबकि धनबाद रेल मंडल का गढ़वा रोड स्टेशन देश भर में 25 वें पायदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 8:43 AM
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने कराया था सर्वे
गढ़वा रोड स्टेशन देश भर में 25वें स्थान पर
धनबाद : भारतीय रेल ने देश भर के 720 स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग बुधवार को जारी कर दी. इसमें धनबाद 159वें स्थान पर है. जबकि धनबाद रेल मंडल का गढ़वा रोड स्टेशन देश भर में 25 वें पायदान पर है.
रैंकिंग सूची रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जारी की. पहले स्टेशन पर जयपुर, दूसरे स्थान पर जोधपुर व तीसरे स्थान पर दुर्गापूर स्टेशन है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी स्टेशनों के सर्वे के बाद रैंकिंग सूची बनायी है. धनबाद स्टेशन को कुल 794.74 अंक मिले हैं. जिसमें प्रोसेस इवेल स्कोर 226.42, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन स्कोर 250.27, सिटीजन फिडबैक 318.05 मिले हैं. वहीं ग्रीनरी स्कोर में 27.6 प्रतिशत अंक मिला है.
डिवीजन का सिर्फ सिंगरौली स्टेशन टॉप 10 में : स्वच्छता रैंकिंग में धनबाद रेल मंडल का सिर्फ सिंगरौली स्टेशन टॉप 10 में स्थान बनाने में सफल रहा है. स्वच्छता रैंकिंग के साथ ही इंप्रूवमेंट रैंकिंग भी जारी की गयी है. इसमें सिंगरौली को सातवां स्थान मिला है. पिछले वर्ष सिंगरौली स्टेशन को 566.10 अंक मिले थे, जबकि वर्ष 2019 में 832.42 अंक और इंप्रूवमेंट में 266.32 अंक मिले हैं. इंप्रूवमेंट में पहले स्थान पर फैजाबाद, दूसरे स्थान पर अयोध्या व तीसरे स्थान पर न्यू फरक्का स्टेशन है.
धनबाद मंडल के अन्य स्टेशनों की रैंकिंग
गढ़वा रोड : 25 वां रैंक. अंक 874.56
सिंगरौली स्टेशन : 77 वां स्थान. अंक 832.42
पारसनाथ स्टेशन : 176 वां रैंक. अंक 785.11
कोडरमा स्टेशन : 178 वां रैंक. अंक 784.45
डालटेनगंज स्टेशन : 363 वां रैंक. अंक 703.02.
तीन साल में सवा चार करोड़ खर्च
धनबाद स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर तीन साल में 4.20 करोड़ रुपये खर्च किये गये. इसके बाद भी रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हो पाया.
इस बार स्वच्छता रैंकिंग के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे करवाया गया. जिसमें साफ सफाई के साथ कचड़ा प्रबंधन की व्यवस्था, डिस्पोजल की व्यवस्था, यात्रियों से फीडबैक, शौचालय की स्थिति, पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य चीजों की पड़ताल की गयी. इसके पहले 75 ए वन स्टेशन की कैटगरी में धनबाद 63 वें स्थान पर था, जिसे अच्छा नहीं माना जाता है. इसके पहले वर्ष 2017 व 2016 में भी रैंकिंग खराब थी.

Next Article

Exit mobile version