धनबाद : एमवीआइ ऑफिस के दो कर्मी घूस लेते गिरफ्तार
एसीबी की कार्रवाई : वाहन के फिटनेस पेपर के लिए थे रु. 1000 लिये दोनों अनुबंधकर्मी एक महीने से दौड़ा रहे थे गाड़ी ऑनर को धनबाद : परिवहन विभाग के एमवीआइ कार्यालय में कार्यरत दो अनुबंधकर्मी दिलीप कुमार और विशाल किशोर को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने ने गुरुवार को रिश्वत लेते […]
एसीबी की कार्रवाई : वाहन के फिटनेस पेपर के लिए थे रु. 1000 लिये
दोनों अनुबंधकर्मी एक महीने से दौड़ा रहे थे गाड़ी ऑनर को
धनबाद : परिवहन विभाग के एमवीआइ कार्यालय में कार्यरत दो अनुबंधकर्मी दिलीप कुमार और विशाल किशोर को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने ने गुरुवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी ने यह कार्रवाई परिवहन कार्यालय में ही की. तेलीपाड़ा निवासी पंकज कुमार ने 23 सितंबर को अनुबंधकर्मी विशाल किशोर के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी. पंकज का कहना था कि उसके पिता शिव शंकर के नाम पर टाटा मैजिक गाड़ी (जेएच 10 बीजी 8478) का सभी पेपर अपडेट था. मगर फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए विशाल उससे एक हजार रुपये घूस मांग रहा था. बताते चलें कि इस वर्ष का एसीबी का यह 13 वां ट्रैप है.
कैसे किया ट्रैप : पंकज कुमार ने एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल से घूस मांगने की शिकायत की. एसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान के नेतृत्व में टीम तैयार की. पैसे लेकर शिकायतकर्ता पंकज को परिवहन विभाग भेजा गया. उसने विशाल को फिटनेस के लिए पैसे दिये. विशाल ने पैसे लेते ही फिटनेस सर्टिफिकेट पंकज को दे दिया. उसने सहकर्मी दिलीप को भी उसके हिस्से के पांच सौ रुपये दिये. पंकज पेपर लेकर बाहर आया और एसीबी को इशारा कर दिया. उसके बाद एसीबी की टीम कार्यालय में घुसी और दोनों को गिरफ्तार करके ले आयी. पंकज ने बताया कि पिछले एक माह से उसका फिटनेस पेपर बना हुआ था. मगर बिना रिश्वत के दिया नहीं जा रहा था.
गिरफ्तारी के साथ ही मचा हंगामा : एसीबी की कार्रवाई से विभाग में हंगामा मच गया. एमवीआइ कार्यालय में उस वक्त लोगों की भीड़ थी. आम लोगों को समझ में नहीं आया कि मामला क्या है. दोनों अनुबंधकर्मियों ने भागने की कोशिश की. हालांकि उन्हें चारों ओर से पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था. हो-हल्ला पर परिवहन अधिकारी पंकज साव भी अपने कार्यालय से बाहर आये थे.