धनबाद : बोनस की घोषणा और वीडीए का भुगतान नहीं होने से नाराज डाक कर्मियों ने शनिवार को प्रधान डाकघर के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा से पहले सरकार बोनस की घोषणा कर देती थी और वीडीए का भुगतान भी सितंबर माह में हो जाता था, लेकिन इस बार भुगतान तो दूर सरकार ने अब तक बोनस की घोषणा तक नहीं की है.
Advertisement
बोनस नहीं मिलने पर डाककर्मियों ने किया प्रदर्शन
धनबाद : बोनस की घोषणा और वीडीए का भुगतान नहीं होने से नाराज डाक कर्मियों ने शनिवार को प्रधान डाकघर के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा से पहले सरकार बोनस की घोषणा कर देती थी और वीडीए का भुगतान भी सितंबर माह में हो जाता […]
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी) झारखंड परिमंडल के सचिव पुरंजय कुमार ने कहा कि सरकार अपने ही केंद्रीय कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. पूजा के बाद बोनस का भुगतान करने से कर्मियों में वो उत्साह नहीं रहेगा.
बता दें कि पिछले वर्ष डाककर्मियों को 60 दिनों का बोनस मिला था. इधर ऑल इंडिया पोस्टल आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन के सहायक सचिव मुस्तकीम अहमद ने कहा कि डाक कर्मचारियों के आंदोलन को पेंशनर्स एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है. मौके पर अवध बिहारी सिंह व बलवंत कुमार सिंह के अलावे बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी उपस्थित थे.
जंतर-मंतर पर धरना जारी : परिमंडल सचिव पुरंजय कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के केंद्रीय सचिव आरएन परासर सहित बड़ी संख्या में डाक कर्मी अपने मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है. लेकिन सरकार के दौरान अबतक कोई पहल नहीं की गई है.
शिक्षा मित्र व पारा शिक्षकों को नहीं मिला पूजा में भी वेतन
धनबाद. झारखंड शिक्षा मित्रों व पारा शिक्षकों को दुर्गा पूजा में भी नहीं मिला वेतन. राज्य में ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग 15934 है. धनबाद जिला स्तर पर यह आंकड़ा लगभग 3000 है. पूजा में भी उक्त शिक्षकों को वेतन न मिलने का झारखंड शिक्षा मित्र संघ ने विरोध किया है.
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रज मोहन पाठक ने कहा कि बायोमेट्रिक हाजिरी के नाम पर जुलाई, अगस्त, सितंबर तीन माह का मानदेय रोकना, पारा शिक्षकों पर जुल्म व उनका शोषण है.
जमाडा में दो माह का ही मिला वेतन
धनबाद. जमाडाकर्मियों का 42 माह का वेतन बकाया है. लेकिन दुर्गा पूजा पर उन्हें केवल दो माह का ही वेतन मिला है. बाजार फीस के मद से आयी 16 करोड़ 72 लाख रुपये से यह वेतन दिया गया है. हालांकि राशि अभी बची है. पूजा बाद प्रबंधकीय निर्णय के आधार पर उससे कर्मियों का भुगतान करने की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement