फिल्म ‘ झमेले पे झमेला’ में दिखेगा अपना निशांत

बॉलीवुड में धनबाद की धमक धनबाद : संबर में रिलीज हो रही ‘झमेले पर झमेला’ में बाल कलाकार की भूमिका में धनबाद का निशांत भी दिखेगा. फिल्म का निर्माण रेनबो सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है, जिसके प्रोडयूशर डायरेक्टर धीरेन रवानी हैं. शुक्रवार को बैंक मोड़ स्थित होटल रेनबो रिजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 7:19 AM
बॉलीवुड में धनबाद की धमक
धनबाद : संबर में रिलीज हो रही ‘झमेले पर झमेला’ में बाल कलाकार की भूमिका में धनबाद का निशांत भी दिखेगा. फिल्म का निर्माण रेनबो सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है, जिसके प्रोडयूशर डायरेक्टर धीरेन रवानी हैं.
शुक्रवार को बैंक मोड़ स्थित होटल रेनबो रिजेंसी में फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े लोगों व कलाकारों ने बताया कि यह कॉमेडी फिल्म है, जो एक्शन से भरपूर है. फिल्म के फाइट मास्टर बॉलीबुड के मशहूर टीनू वर्मा एवं डांस डायरेक्टर सरोज खान और लॉली पॉप हैं. इस फिल्म की हीरोइन मिस झारखंड रह चुकी प्रिया कुमारी हैं. इस फिल्म क ी सबसे बड़ी बाल कलाकार निशांत धीरेन रवानी है.
निशांत का लोहा : धनबाद स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की सातवीं कक्षा के छात्र निशांत ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. ‘झमेले पर झमेला’ में निशांत का अभिनय देखकर तीन नयी फिल्में भी मिली हैं. निशांत के बारे में फाइट मास्टर टीनू वर्मा ने कहा कि ‘‘वह भविष्य का दिलीप कुमार एवं अमिताभ बच्चन है.’’
उसके अभिनय की से ये लोग इतने प्रभावित हुए कि उसे दो और फिल्म मिल गयी. निशांत को फाइट मास्टर टीनू वर्मा ने अपनी फिल्म में मौका दिया है. इसके अलावा सुरेंद्र श्रीवास्तव की फिल्म ‘ मैं डाक्टर हूं’’ और हृदयेश की एक फिल्म में भी निशांत को मौका मिला है.
मेरे शौक को मिली मंजिल : इस संबंध में निशांत ने बताया कि मां की इच्छा थी कि मैं किसी फिल्म में काम करूं. मुङो भी शौक था. लेकिन कह नहीं पा रहा था. संयोगवश होम प्रोडक्शन की फिल्म में मुङो काम करने का मौका मिला. शूटिंग के दौरान मुबंई रहना पड़ा लेकिन पढ़ाई कभी बाधित नहीं हुई.
दीवान साहब की भूमिका में दिखेंगे उमेश
‘झमेले पर झमेला’ के कलाकारों में धनबाद जिले के भौंरा इलाके के उमेश सिंह भी हैं. उमेश को फिल्म में नायिका के पिता दीवान साहब की भूमिका में देखा जायेगा. उमेश ने बताया कि उनकी दो फिल्में पहले बन चुकी हैं. इसमें सुरेंद्र श्रीवास्तव की ब्लैक ट्रथ और जिंदगी के बिखरे सपने हैं. दोनों ही फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी. उन्होंने बताया कि ‘झमेला पर झमेला’ की पूरी शूटिंग मुंबई में हुई है, जबकि एक गाना की शूटिंग धनबाद में हुई है.

Next Article

Exit mobile version