धनबाद : कलेक्शन एजेंट का 25 लाख उड़ाने वाला गिरफ्तार

धनबाद : बैंक मोड़ श्री राम प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक से कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कलेक्शन एजेंट अरुण कुमार के 25 लाख रुपये उड़ाने का आरोपी दुर्गापुर में गिरफ्तार हो गया है. वह दूर्गापुर के एक्सिस बैंक में भी गत एक अक्तूबर को ऐसी ही घटना को अंजाम दे रहा था. आरोपी तमिलनाडू निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 8:26 AM
धनबाद : बैंक मोड़ श्री राम प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक से कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कलेक्शन एजेंट अरुण कुमार के 25 लाख रुपये उड़ाने का आरोपी दुर्गापुर में गिरफ्तार हो गया है.
वह दूर्गापुर के एक्सिस बैंक में भी गत एक अक्तूबर को ऐसी ही घटना को अंजाम दे रहा था. आरोपी तमिलनाडू निवासी नवीन कुमार फिलहाल दुर्गापुर में जेल में बंद है. इसकी सूचना पाकर गुरुवार को सिटी एसपी आर राजकुमार दुर्गापुर गये थे. पूछताछ में आरोपी ने धनबाद की घटना में भी अपनी संलिप्तता कबूली है. पुलिस उसे रिमांड पर धनबाद लायेगी. नवीन कुमार ने अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. हालांकि सभी आरोपी फरार हैं.
क्या है मामला : गत तीन सितंबर को कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कलेक्शन एजेंट मेमको मोड़ निवासी अरुण कुमार के 25 लाख रुपए बैंक मोड़ श्री राम प्लाजा मार्केट स्थित एचडीएफसी बैंक से उचक्कों ने उड़ा लिये थे. अरुण अपने साथ 30 लाख रुपये दो बैग में भरकर बैंक लाया था. उसके साथ दो गनमैन भी थे. एक बैग में 25 लाख और दूसरे बैग में पांच लाख रुपये थे. 25 लाख रुपये वाला बैग काउंटर के नीचे रखा था.
जबकि पांच लाख रुपये वाले बैग से वह काउंटर में पैसा जमा कर रहा था. पैसा जमा करने के बाद जब उन्होंने 25 लाख रुपये जमा कराने के लिए नीचे देखा तो बैग गायब था. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. हो-हल्ला होने पर बैंक मैनेजर हरीश जोशी और दूसरे स्टाफ ने भी बैग ढूंढने की कोशिश की. जब बैग नहीं मिला तो मामले की सूचना बैंक मोड़ थाना को दी गयी थी. सीसीटीवी में एक संदिग्ध झोला में बैग भरते दिखा था.

Next Article

Exit mobile version