17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा-दामोदर में सफर होगा और आरामदायक

धनबाद : धनबाद-पटना-धनबाद गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के यात्री अब पुरानी ट्रेन में नया अनुभव व ज्यादा आरामदायक सफर कर सकेंगे. इसके लिए धनबाद रेल मंडल ने इस ट्रेन के दूसरे रैक को भी उत्कृष्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है. काम धनबाद यार्ड में चल रहा है. उम्मीद है कि एक सप्ताह में नयी सुविधा […]

धनबाद : धनबाद-पटना-धनबाद गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के यात्री अब पुरानी ट्रेन में नया अनुभव व ज्यादा आरामदायक सफर कर सकेंगे. इसके लिए धनबाद रेल मंडल ने इस ट्रेन के दूसरे रैक को भी उत्कृष्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है.

काम धनबाद यार्ड में चल रहा है. उम्मीद है कि एक सप्ताह में नयी सुविधा के साथ यह रैक यात्रियों को समर्पित कर दिया जायेगा. इसके बाद धनबाद से पटना और पटना से धनबाद आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इससे पहले मई माह में गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के एक रैक को उत्कृष्ट बनाया गया था. अब दूसरा रैक भी बेहतर बन जाने से अप व डाउन दोनों के यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी.
इन सुविधाओं का होगा विस्तार
गंगा-दामोदर के उत्कृष्ट कोच में कई सुविधाएं मिलेगी. इसके सभी कोच में एस ट्रैप बॉयो टॉयलेट, शौचालयों में मॉडर्न फिटिंग्स व सोप डिस्पेंसर लगाये जायेंगे. वातानुकूलित कोच में बदबू रोकने के लिए ऑटोजेनिटर सिस्टम इंस्टॉल किए जा रहे हैं, कोच की पीवीसी फ्लोरिंग व पैनल भी बदले जा रहे हैं.
एसी कोच में नयी डिजाइन के पर्दे, कोच में विनाइल रैपिंग, ट्रेन की छत, फर्श, दीवार एवं सीलिंग को नया रूप, कोच के अंदर एलइडी लाइट, सभी आरक्षित बोगियों में अग्निशमन यंत्र, दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि में सूचनाएं, कोच व शौचालय में पर्याप्त संख्या में गारबेज बैग समेत डस्टबिन उलपब्ध कराये जाएंगे. कोच के बाहरी हिस्सों पर अच्छी क्वालिटी के डेस्टिनेशन बोर्ड लगाये जायेंगे.
आठ दिन तक देहरादून नहीं जायेगी दून एक्स.
धनबाद. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर रेलखंड के दोहरीकरण का काम 13 से 22 अक्तूबर तक किया जायेगा. इस कारण इस रेलखंड से होकर धनबाद के रास्ते गुजरने वाली दून एक्सप्रेस का आठ दिनों के लिए बरेली में आंशिक समापन किया जा रहा है.
इस दौरान 15 से 20 अक्तूबर तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा– देहरादून दून एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली में किया जायेगा. वहीं 17 से 22 अक्तूबर तक देहरादून से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13010 देहरादून–हावड़ा दून एक्सप्रेस देहरादून की जगह बरेली से ही खुलेगी.
स्टील गेट से चोरी बाइक कोयला नगर से बरामद
धनबाद. सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट से चोरी हुई बाइक शुक्रवार को कोयला नगर शॉपिंग सेंटर में लावारिस अवस्था में बरामद हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शॉपिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी को भी देखा है.
उसमें दो युवक बाइक लगाते नजर आये हैं. उसके बाद वे लोग पैदल वहां से चले गये हैं. बाइक स्टील गेट निवासी दिलीप मालाकार की है. उनके फूल दुकान के बाहर से छह अक्तूबर को बाइक चोरी हो गयी थी. मामले में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
कांड्रा फीडर से आज कटेगी बिजली
बरवाअड्डा. पोल एवं तार बदलने को लेकर 11 केवी कांड्रा फीडर-2 शनिवार की सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक बंद रहेगा. इस कारण कौआबांध, अमरपुर, अमलाटांड़, रंगडीह, तिलाबनी, गोरंगडीह, आसनबनी-2 आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता विनोद कुमार ने दी है.
दुर्घटना में युवक घायल
गोविंदपुर. जीटी रोड पर रतनपुर के पास शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में वीरेंद्र सोरेन नामक युवक घायल हो गया. उसे मां तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वह बलियापुर के आमटाल गांव का है. वह पैशन प्रो बाइक से जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel