आखिर जिंदगी की जंग हार गया नन्हा आयुष
धनबाद : हावड़ा मोटर रोड निवासी रत्नेश सिंह के पुत्र आयुष (12) का निधन शनिवार की सुबह मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. कैंसर से पीड़ित आयुष को पिछले सप्ताह डेंगू हो गया था. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उसने अंतिम सांस […]
धनबाद : हावड़ा मोटर रोड निवासी रत्नेश सिंह के पुत्र आयुष (12) का निधन शनिवार की सुबह मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. कैंसर से पीड़ित आयुष को पिछले सप्ताह डेंगू हो गया था. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उसने अंतिम सांस ली. रविवार को मोहलबनी घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
बता दें कि आयुष पिछले छह माह से कैंसर से पीड़ित था. उसके इलाज (बोन मौरो ट्रांसप्लांट) के लिए धनबाद समेत देश-विदेश से लोगों ने जिस तरह से आर्थिक सहायता की, वह किसी कल्पना से कम नहीं थी. लेकिन प्रारब्ध के आगे किसी की न चल सकी. वह मासूम बच्चा भगवान को प्यारा हो गया. आयुष के निधन की खबर से धनबाद में शोक की लहर फैल गयी है.