–बंद झरिया स्टेशन का शिलान्यास कर दिखाई गांधीगीरी फोटो-15जेएच: झरिया स्टेशन का शिलान्यास लोदना. बंद झरिया स्टेशन पर आम लोगों ने मंगलवार को शिलान्यास कर धनबाद रेलवे के अधिकारियों को संदेश दिया. ब्यूटी देवी ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया. अध्यक्षता गोपाल अग्रवाल व संचालन पूर्व पार्षद अनूप साव ने किया. श्री साव ने कहा कि यह कार्यक्रम बीसीसीएल के सीएमडी, धनबाद डीआरएम व जनप्रतिनिधियों को लज्जित करने के लिए आयोजित किया गया. बीसीसीएल व रेलवे ने 2002 में धनबाद-झरिया-पाथरडीह रेल लाइन बंद कर दिया था. उस समय एकरारनामा हुआ था कि आग व भू-धंसान इलाके को सुरक्षित कर 15 वर्ष के बाद पुन: रेल लाइन स्थापित की जायेगी, पर आज तक पहल नहीं हुई. लिलोरीपथरा से आग झरिया की ओर बढ़ रही है. मौके पर अशोक मालाकार, अनिल जैन, अखलाक अहमद, बिहारी यादव, मंकेश्वर यादव, रत्नेश यादव, अमरजीत सिंह, मुन्ना खान, उपेंद्र गुप्ता, मदन जायसवाल, झुन्नू गुप्ता, रंजीत गुप्ता, मनोज साव, लालजी सिंह, अजय सिंह, सुमित्रा देवी, शालो देवी, सुषमा देवी, शीतल देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, सोना देवी, संजू देवी आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
–बंद झरिया स्टेशन का शिलान्यास कर दिखाई गांधीगीरी
–बंद झरिया स्टेशन का शिलान्यास कर दिखाई गांधीगीरी फोटो-15जेएच: झरिया स्टेशन का शिलान्यास लोदना. बंद झरिया स्टेशन पर आम लोगों ने मंगलवार को शिलान्यास कर धनबाद रेलवे के अधिकारियों को संदेश दिया. ब्यूटी देवी ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया. अध्यक्षता गोपाल अग्रवाल व संचालन पूर्व पार्षद अनूप साव ने किया. श्री साव ने कहा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
