Dhanbad News : चौकीदार बहाली : दूसरे दिन 134 अभ्यर्थी हुए सफल

धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली को लेकर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 134 अभ्यर्थी सफल हुए है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:54 AM

धनबाद.

धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली को लेकर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 134 अभ्यर्थी सफल हुए है. उक्त परीक्षा में कुल 502 सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के लिए बुलाया गया था. इनमें से 488 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थी की संख्या एक थी. शारीरिक जांच में कुल 134 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें 100 पुरुष व 34 महिलाएं शामिल हैं. मौके पर एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नजारत उप समाहर्ता दीपक दुबे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत 29 दिसंबर 2024 को लिखित परीक्षा हुई थी. इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच के लिए 17 जनवरी से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय कैंप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version