धनबाद : करवा चौथ पर प्रभात खबर का सेल्फी कंपीटीशन

धनबाद : इस करवा चौथ के व्रत को प्रभात खबर के साथ मिलकर बनायें और भी खास. करवा चौथ सुहागिनों के लिए खास महत्व रखता है. सुहागिने निर्जला व्रत रख कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह व्रत पति-पत्नी के बीच आपसी प्यार और समझ को बढ़ाने वाला पर्व है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 8:37 AM
धनबाद : इस करवा चौथ के व्रत को प्रभात खबर के साथ मिलकर बनायें और भी खास. करवा चौथ सुहागिनों के लिए खास महत्व रखता है. सुहागिने निर्जला व्रत रख कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह व्रत पति-पत्नी के बीच आपसी प्यार और समझ को बढ़ाने वाला पर्व है. इस दिन वे वस्त्र तथा आभूषण धारण कर संपूर्ण शृंगार कर चौथ माता की पूजा करती हैं. इस उपलक्ष्य पर प्रभात खबर सेल्फी कंपीटीशन ‘करवा चौथ’ आयोजित कर रहा है. इसमें महिलाएं अपने पति के साथ अपनी तस्वीर भेज कर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकती हैं.
ऐसे लें हिस्सा
करवा चौथ के दिन सोलह शृंगार कर अपने पति के साथ ली सेल्फी हमें 9031942893 नंबर पर वाट्स एप्प के माध्यम से भेज सकते हैं. सेल्फी भेजने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर 2019 है. चयनित पांच बेहतरीन सेल्फी को प्रभात खबर में प्रकाशित कर पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version