समीर मंडल हत्याकांड में भी पुलिस को छोटू की तलाश

धनबाद : छोटू शुक्ला ही वह शख्स है जिसने समीर मंडल की हत्या में शूटर की भूमिका निभायी थी. पुलिस पिछले चार माह से उसकी तलाश कर रही है. इस बीच डकैती में उसका नाम आने से पुलिस का शक और पुख्ता हो गया है. पुलिस की मानें तो उसे यह पता ही नहीं चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 9:27 AM

धनबाद : छोटू शुक्ला ही वह शख्स है जिसने समीर मंडल की हत्या में शूटर की भूमिका निभायी थी. पुलिस पिछले चार माह से उसकी तलाश कर रही है. इस बीच डकैती में उसका नाम आने से पुलिस का शक और पुख्ता हो गया है. पुलिस की मानें तो उसे यह पता ही नहीं चला कि छोटू कब इतना बड़ा अपराधी बन गया. कार्मिक नगर निवासी छोटू सरायढेला में ही घूमता नजर आता था. वह नशे का आदि था, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी.

लगभग एक वर्ष पहले वह अचानक धनबाद से गायब हो गया और उसका कुछ पता नहीं चला. कुछ दिनों पहले उसने अपने साथियों को फोन करके बताया था कि वह धनबाद के बलियापुर में रह रहा है और एक कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम कर रहा है. उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला पाया. पुलिस के अनुसार समीर मंडल की हत्या में गोली चलाने वालों में एक छोटू शुक्ला है. उसकी तलाश की जा रही है. उसके पकड़े जाने के बाद हत्या के राज से भी पर्दा उठ जायेगा.
150 लोगों से हो चुकी है पूछताछ : सरायढेला थानांतर्गत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में गत 23 जुलाई को जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या कर दी गयी थी.
उसे सात गोली मारी गयी थी. समीर के भाई के बयान के बाद चार लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. मगर पुलिस जांच में कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने इस मामले में समीर के दोस्त, रिश्तेदार, वासेपुर के जमीन माफिया, दूसरे जमीन कारोबारी सहित करीब 150 लोगों से पूछताछ की. मगर मामला जस का तस रह गया.

Next Article

Exit mobile version