पीएमसीएच में अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिनों की वेटिंग
गरीब मरीजों का कोई पुरसाहाल नहीं हर दिन 40 से 45 मरीजों का होता है अल्ट्रासाउंड धनबाद : पीएमसीएच आने वाले वैसे मरीज, जिन्हें चिकित्सक अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखते हैं, इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. यहां अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 20 दिनों की वेटिंग चल रही है. सोमवार की लिस्ट पर […]
गरीब मरीजों का कोई पुरसाहाल नहीं
हर दिन 40 से 45 मरीजों का होता है अल्ट्रासाउंड
धनबाद : पीएमसीएच आने वाले वैसे मरीज, जिन्हें चिकित्सक अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखते हैं, इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. यहां अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 20 दिनों की वेटिंग चल रही है. सोमवार की लिस्ट पर नजर डालें तो अगले माह की नौ नवंबर की तारीख मरीजों को दी जा रही है.
आज अस्पताल में तकनीशियनों और विशेषज्ञों से कई मरीजों को आरजू-मिन्नत करते देखा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अल्ट्रासाउंड केंद्र के कर्मियाें ने साफ-साफ कहा कि वे उससे पहले कुछ नहीं कर सकते हैं. ऐसे में लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते खासकर गरीब मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मरीजों के परिजन अधिक पैसे देकर या तो बाहर के जांच घरों से उनका अल्ट्रासाउंड करा रहे हैं या फिर अपनी पारी के आने का इंतजार कर रहे हैं. यह काफी कुछ बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है.