27 वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा

सीएम की सीधी बात में उठा सड़क दुर्घटना में मौत का मामला यथाशीघ्र होगा मामले का निपटारा : एसएसपी धनबाद : सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए गंगा साहू के परिजनों को 27 वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं मिला. जबकि अदालत ने सूद के साथ मुआवजा देने का आदेश 23 वर्ष पूर्व दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 2:38 AM

सीएम की सीधी बात में उठा सड़क दुर्घटना में मौत का मामला

यथाशीघ्र होगा मामले का निपटारा : एसएसपी
धनबाद : सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए गंगा साहू के परिजनों को 27 वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं मिला. जबकि अदालत ने सूद के साथ मुआवजा देने का आदेश 23 वर्ष पूर्व दिया था. धनबाद के गंगा साहू के पुत्र बिनोद साहू की मौत 29.09.1992 को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी.
मुआवजा के लिए धनबाद जिला अदालत में मृतक के परिजन द्वारा एमवीआइ क्लेम केस संख्या 161/92 दर्ज कराया था. कोर्ट से दिनांक 24. 04. 1996 को 1,15,200/- रुपये का 12 फीसदी सूद के साथ मृतक के परिजन को मुआवजा देने का फैसला दिया गया. लेकिन गाड़ी मालिक के हाजिर नहीं होने के कारण अब तक मुआवजा नहीं मिला. मृतक के भाई प्रमोद साहू ने इस संबंध में मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत दर्ज करायी थी. आज सीधी बात में मुख्यमंत्री ने इस मामले पर डीसी, एसएसपी से जवाब मांगा.
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि यह मामला नीलामपत्र पदाधिकारी के कोर्ट में चल रहा है जहां दोनों पक्षो ने समझौता करने के लिए आवेदन दिया है. इस पर शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को कहा कि उन्हें दूसरे पक्ष के बातों पर विश्वास नहीं है. अतः इस मामले का निपटारा प्रशासन द्वारा किया जाये. वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि धनबाद पुलिस की एक टीम अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती करने सारण (बिहार) पहुंची हुई है. जहां चार दिनों में कार्रवाई पूर्ण कर ली जायेगी. मामला का निपटारा यथाशीघ्र कर लिया जायेगा.
शिकायतों के निपटारे में दूसरे स्थान पर पहुंचा : सीएम जन संवाद मामला के जिला नोडल पदाधिकारी सह एडीएम (आपूर्ति) संदीप दुरुाईबुरु ने बताया कि जनसंवाद के माध्यम से जनशिकायतों के निपटारा में धनबाद जिला पूरे झारखंड में दूसरे स्थान पर है. धनबाद जिला में 24 अक्तूबर तक कुल 30, 706 मामले प्राप्त हुए हैं जिसमें से कुल 23,221 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. शेष मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version