धनबाद : बीआइटी सिंदरी में रैगिंग, एक छात्र ने दर्ज करायी शिकायत
धनबाद : बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) सिंदरी में एक छात्र के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने इस संबंध में भारत सरकार की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन और झारखंड पुलिस की एंटी रैगिंग सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में पुलिस की ओर से संस्थान को छात्र […]
धनबाद : बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) सिंदरी में एक छात्र के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने इस संबंध में भारत सरकार की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन और झारखंड पुलिस की एंटी रैगिंग सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में पुलिस की ओर से संस्थान को छात्र के साथ हुई रैगिंग की घटना की जानकारी दी गयी है. पुलिस की ओर से संस्थान को भेजे गये पत्र में छात्र की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी है. साथ ही संस्थान से भी ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया है. पत्र में प्रबंधन से पीड़ित छात्र की पहचान कर उसकी काउंसेलिंग करने के लिए कहा गया है, ताकि वह अकेला महसूस नहीं करे और हर प्रकार से भयमुक्त हो जाये.
बताया जा रहा है कि है पीड़ित छात्र फर्स्ट इयर का है. उसे सीनियर्स छात्रों द्वारा बेल्ट पहने से रोका जा रहा था. इसे लेकर बार-बार टोकने से वह तनाव में चला गया था. इसके बाद उसने इन दोनों जगहों पर रैगिंग की शिकायत दर्ज करायी थी. संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ) डीके सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्र की बड़ी शिकायत नहीं थी, लेकिन फिर उसकी काउंसेलिंग की जा चुकी है.