12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हजार बकाये पर कनेक्शन काट रहा बिजली विभाग, बड़े बकायेदारों पर नहीं डाल रहा हाथ!

गोपी कृष्णा चौबे फार्म का 4.03 लाख, एसएसएसएस गुरुकुलम का 1.91 लाख और कुंती निवास का बिल हुआ 59 हजार धनबाद : बिजली विभाग एक तरफ तीन हजार रुपये बकाया होने पर आम लाेगाें का विद्युत कनेक्शन काटने पर आमादा है, तो दूसरी ओर ऐसे कई बकायेदार हैं, जिन पर हजारों-लाखों रुपये का बिल बाकी […]

गोपी कृष्णा चौबे फार्म का 4.03 लाख, एसएसएसएस गुरुकुलम का 1.91 लाख और कुंती निवास का बिल हुआ 59 हजार

धनबाद : बिजली विभाग एक तरफ तीन हजार रुपये बकाया होने पर आम लाेगाें का विद्युत कनेक्शन काटने पर आमादा है, तो दूसरी ओर ऐसे कई बकायेदार हैं, जिन पर हजारों-लाखों रुपये का बिल बाकी है. पर बिजली विभाग न तो बकाया वसूली की पहल करता है और न ही कनेक्शन काटने की हिम्मत जुटा पाता है.
ऐसे बकायेदारों में राजनीतिक हस्तियां और व्यवसायी शामिल भी हैं. एसएसएसएस गुरुकुलम स्कूल (सरायढेला) पर 1,91,292 रुपये बिजली बिल बकाया है, जबकि कुंती निवास का बिल 59,238 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह गाेपीकृष्ण चाैबे फॉर्म का बिजली बिल चार लाख से भी अधिक है.
जानकारी के मुताबिक शंकर मॉल प्राइवेट लिमिटेड का 2.89 लाख रुपये, एचआर बिल्डर का 1.61 लाख और मल्टीकम प्राइवेट का डेढ़ लाख रुपये से भी अधिक बकाया है. श्रीराम वाटिका पर भी 65 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है. बकायेदाराे में कांग्रेस के नेता उपेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है. उन पर भी एक लाख से अधिक बकाया है.
क्या करेगा बिजली विभाग: बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता अजीत कुमार कहते हैं कि बकायेदारों से पहले बिल भुगतान करने को कहा जायेगा. भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा. इसके बाद भी बिल भुगतान नहीं होने पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें