भूली में दो वार्ड पार्षदों के बीच का विवाद सतह पर

भूली : वार्ड 15 और 16 के पार्षद का विवाद अब सतह पर आने लगा है. वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार (बिल्लू) का आरोप है कि वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि उनके वार्ड के कार्य में शुरू से बाधा डाल रहे हैं. छठ घाट की सफाई को लेकर निगम से ट्रैक्टर और जेसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 3:43 AM

भूली : वार्ड 15 और 16 के पार्षद का विवाद अब सतह पर आने लगा है. वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार (बिल्लू) का आरोप है कि वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि उनके वार्ड के कार्य में शुरू से बाधा डाल रहे हैं.

छठ घाट की सफाई को लेकर निगम से ट्रैक्टर और जेसीबी मंगाये गये थे, जिसे बाधित करने के लिए बुधवार शाम से ही भूली बीटीए के एमपीआइ हॉल के कंपाउड के गेट में ताला जड़ दिया गया है. इधर, वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. रही बात सफाई को लेकर ट्रैक्टर और जेसीबी को भूली एमपीआई हॉल में रखने का तो रात होने के कारण जेसीबी और ट्रैक्टर को सुरक्षित स्थान समझ कर वहां रखा गया था, क्योंकि रात में उस हॉल में मेरे दो गार्ड भी रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version