धनबाद : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही यहां राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गयी है. सभी दलों का दावा है कि आने वाले चुनाव में जनता का समर्थन उन्हें ही मिलेगा.धनबाद जिला में छह विधानसभा सीटें हैं. धनबाद, झरिया, सिंदरी, टुंडी, निरसा एवं बाघमारा में वर्तमान समय में चार पर भाजपा, एक पर मासस तथा एक सीट पर आजसू का कब्जा है.
अब तक सीटों को लेकर दलों के बीच औपचारिक गठबंधन नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि एक बार फिर यहां भाजपा, आजसू में तालमेल होगा. वहीं कांग्रेस, झामुमो, राजद एवं वामदलों के बीच गठबंधन की प्रबल संभावनाएं हैं. जेवीएम, जदयू, आप जैसे दल एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं.
इन दलों के बीच सीटों का गठबंधन आसान नहीं होगा. भाजपा एक बार फिर यहां पांच सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. जबकि एक सीट आजसू को मिल सकती है. वहीं कांग्रेस तीन, मासस दो तथा झामुमो एक सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. सीटों को लेकर तस्वीरें अगले तीन-चार दिनों में साफ हो सकती है.
