पैसे लेने के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को शो-कॉज

विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन के साथ पांच-पांच हजार रुपये लेने का आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मांगा जवाब धनबाद : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व दोनों कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा व शंकर प्रजापति को शो कॉज किया है. इसे लेकर प्रदेश कार्यकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 3:12 AM

विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन के साथ पांच-पांच हजार रुपये लेने का आरोप

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मांगा जवाब
धनबाद : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व दोनों कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा व शंकर प्रजापति को शो कॉज किया है. इसे लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पत्र भेज कर कहा है कि धनबाद जिला में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अभ्यर्थियों से पांच पांच हजार रुपये आवेदन के साथ लिये जा रहे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसी भी पत्र में अभ्यर्थियों से आवेदन के साथ शुल्क प्रदेश या जिला में जमा लेने का कोई निर्देश नहीं दिया है.
इसके बाद भी आपने अपने जिला में पांच-पांच हजार रुपये आवेदनकर्ताओं से लिये, जो गंभीर मामला है. इसे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने गंभीरता से लिया है. इसलिए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें कि बिना प्रदेश कमेटी की अनुमति के किन परिस्थितियों में अभ्यर्थियों से आवेदन के साथ पांच हजार रुपये लिये गये.

Next Article

Exit mobile version