धनबाद : बीसीसीएल के दो पूर्व महाप्रबंधक (जीएम) सहित चार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी किया गया है. इन सभी पर आउटर्सोसिंग कंपनी एटी देवप्रभा को गलत क्रेडेंशियल सर्टिफिकेट देने का आरोप है.
Advertisement
दो पूर्व जीएम सहित बीसीसीएल के चार अधिकारियों को चार्जशीट
धनबाद : बीसीसीएल के दो पूर्व महाप्रबंधक (जीएम) सहित चार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी किया गया है. इन सभी पर आउटर्सोसिंग कंपनी एटी देवप्रभा को गलत क्रेडेंशियल सर्टिफिकेट देने का आरोप है. क्या है मामला अधिकृत सूत्रों के अनुसार बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कोयला अधिकारियों के चार्जशीट पर हस्ताक्षर कर दिया है. […]
क्या है मामला
अधिकृत सूत्रों के अनुसार बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कोयला अधिकारियों के चार्जशीट पर हस्ताक्षर कर दिया है. सभी अधिकारियों को चार्जशीट थमा भी दिया गया है. जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के तत्कालीन जीएम कल्याणजी प्रसाद, तत्कालीन सहायक प्रबंधक (योजना) आरके शर्मा, इजे एरिया के तत्कालीन जीएम एके प्रसाद, तत्कालीन सर्वे अधिकारी डीके बेरा शामिल हैं.
इन सब पर वर्ष 2018 में एटी देवप्रभा नामक आउटसोर्सिंग कंपनी को गलत क्रेडेंशियल सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप है. इस गलत सर्टिफिकेट के जरिये एटी देवप्रभा ने बीसीसीएल में बड़ा टेंडर लेने का प्रयास किया. मामला प्रकाश में आने के बाद बीसीसीएल के सतर्कता विभाग ने इसकी जांच की. आरोपी अधिकारियों को पहले शो-कॉज किया गया. अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के बाद पिछले दिनों बीसीसीएल प्रबंधन ने सभी को चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया.
हाइकोर्ट से भी राहत नहीं
इस मामले में बीसीसीएल प्रबंधन ने जून माह में एटी देवप्रभा प्रबंधन को भी शो-कॉज कर पूछा था कि क्यों नहीं आपकी कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाये. इसके खिलाफ कंपनी झारखंड हाइ कोर्ट गयी. वहां सिंगल एवं डबल बेंच में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को फैसला लेने को कहा. फिलहाल, मामला सीवीसी में लंबित है. इस मामले पर सीबीआइ की भी नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement