दोनों बच्चियों के शव पहुंचते ही गम में डूब गया नरकोपी

तोपचांची : तोपचांची की दुमदुमी पंचायत के नरकोपी मोहली टोला निवासी दिनेश महतो की दो बेटियों के डोभा में डूब कर मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तोपचांची पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया. दोपहर शवों के पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. हर कोई सिसक रहा था. जो पहुंचा, आंसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 1:38 AM

तोपचांची : तोपचांची की दुमदुमी पंचायत के नरकोपी मोहली टोला निवासी दिनेश महतो की दो बेटियों के डोभा में डूब कर मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तोपचांची पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया. दोपहर शवों के पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. हर कोई सिसक रहा था. जो पहुंचा, आंसू बहाये. महिलाएं की चीत्कार से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गयी था. पुरुष एक दूसरे को ढ़ांढ़स बंधा रहे थे. तोपचांची-गोमो रोड स्थित जिस प्राइवेट स्कूल में दोनों बहनें पढ़तीं थी.

विद्यालय खुलने के बाद श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया. गांव में ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. शोक संतप्त परिवार को पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, बसंत महतो, प्रमुख सरिदा देवी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णकांत मेहता, टाइगर फोर्स के दयानंद प्रमाणिक, देवा महतो, अनंतलाल महतो, नीलकंठ महतो, प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र महतो, जगदीश चौधरी आदि ने ढांढ़स बंधाया.इस दौरान मथुरा महतो ने आश्वासन दिया कि आपदा कोष से जो सहायता सरकार देती है, उसे पीड़ित परिवार को दिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार की डोभा योजना ही जान लेने की योजना थी. इससे आम जनता काे कोई फायदा नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version