फाइनेंसर के गुर्गों ने किया प्रोजेक्ट से हाइवा जब्त
धनसार : फाइनेंसर के गुर्गों ने बुधवार की शाम विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच से ही हाइवा (डब्ल्यूबी 39 ए1233) को अपने कब्जे में कर लिया. इसे लेकर अफवाह फैल गयी कि कुछ गुंडों ने जबरन चालक सहित हाइवा का अपहरण कर लिया है. बाद में इस मामले का खुलासा हुआ. विश्वकर्मा परियोजना चेकपोस्ट पर तैनात सीआइएसएफ […]
धनसार : फाइनेंसर के गुर्गों ने बुधवार की शाम विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच से ही हाइवा (डब्ल्यूबी 39 ए1233) को अपने कब्जे में कर लिया. इसे लेकर अफवाह फैल गयी कि कुछ गुंडों ने जबरन चालक सहित हाइवा का अपहरण कर लिया है.
बाद में इस मामले का खुलासा हुआ. विश्वकर्मा परियोजना चेकपोस्ट पर तैनात सीआइएसएफ जवान प्रभु दयाल के रोके जाने पर भी हाइवा भगा कर ले गये, जिससे नाराज सीआइएसएफ इंस्पेक्टर आनंद कुमार व हाइवा मालिक शशि कुमार पंडित ने धनसार थाना में शिकायत की. धनसार कोलियरी पीओ आरके शर्मा ने सीआइएसएफ को पत्र देकर फाइनेंसर के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उपेंद्र सिंह के गुर्गों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि यह हाइवा चोला कंपनी से फाइनेंस कराया गया था. किस्त नहीं भर जाने के कारण रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के गुर्गे विश्वकर्मा परियोजना बुधवार की शाम पहुंचे, जहां चालक राहुल साहनी को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए उसे खलासी सीट पर बैठा दिया. एक
गुर्गा स्वयं हाइवा चलाते हुए सीआइएसएफ चेकपोस्ट के पास भगा कर ले गया. वहां से हाइवा लेकर बस्ताकोला पहुंच गया. इस संबंध में सीआइएसएफ इंस्पेक्टर आंनद कुमार का कहना है कि जिस तरह से हाइवे जब्त किया गया, वह अवैधानिक व गलत है.
पहले तो इसकी सूचना कोलियरी प्रबंधन व सीआइएसएफ को देनी चाहिए थी, क्योंकि हाइवा कांटा करा कर कोलियरी में प्रवेश कर चुका था. इसलिए हाइवा को आउट करवा लेना चाहिए था. लेकिन फाइनेंसर के गुर्गों ने सिस्टम तोड़ा है. हाइवा जब्त करने के पहले फाइनेंसर के गुर्गो को धनसार थाना को सूचना देनी चाहिए थी.