बुधवार को किया गया था पथरी का ऑपरेशन
बरवाअड्डा : हीरक रोड मेमको मोड़ स्थित सर्वमंंगला नर्सिंग होम में काशीटांड़–केसका गांव निवासी आंगनबाड़ी सहायिका जुलेखा खातून (32 वर्ष) की मौत गुरुवार को हो गयी. सूचना पाकर काशीटांड़ गांव से मृतका के परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस में लदे शव को नर्सिंग होम के समीप रखकर हंगामा करने लगे.
परिजन डॉक्टरों पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. मृतका के पति मुमताज अंसारी ने बताया कि जुलेखा को गॉल ब्लाडर में पथरी की शिकायत थी. छह माह पूर्व ही उसने धनबाद के एक अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था. तभी डॉक्टरों ने उसे पथरी होने की जानकारी दी थी और जल्द इलाज करा लेने को कहा था. इसके बाद गत चार नवंबर को उसे सर्वमंगला नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. बुधवार छह नवंबर को यहां उसका ऑपरेशन किया गया था. आज डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत बिल्कुल ठीक है. इसके बाद वह घर भोजन करने चले गये.
इस बीच रास्ते में नर्सिंग होम से फोन आया कि जुलेखा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. वह भागे-भागे नर्सिंग होम पहुंचे तो पता चला कि जुलेखा को असर्फी अस्पताल भेज दिया गया है. वहां पहुंचने पर पता चला की उसकी मौत हो गयी है. असर्फी के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत बहुत खराब थी. उसे लाने में बहुत देर कर दी. मुमताज अंसारी राज मिस्त्री का काम करता है. उसे सात बेटियां और एक छह माह का पुत्र है.