11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टाफ रूम में पड़ा दिल का दाैरा, डीएवी कोयला नगर के केमेस्ट्री शिक्षक की मौत

धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयलानगर में सीनियर शिक्षक अवनी भूषण चरण की शनिवार को हृदयाघात से मौत हो गयी. उन्हें स्कूल स्टॉफ रूम में ही दिल का दौरा पड़ा था. बाद में इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां एडमिट नहीं लिया गया. उन्हें फिर एशियन जालान अस्पताल भेज दिया गया. […]

धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयलानगर में सीनियर शिक्षक अवनी भूषण चरण की शनिवार को हृदयाघात से मौत हो गयी. उन्हें स्कूल स्टॉफ रूम में ही दिल का दौरा पड़ा था.

बाद में इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां एडमिट नहीं लिया गया. उन्हें फिर एशियन जालान अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. एबी चरण स्कूल में केमेस्ट्री के शिक्षक थे. उनकी माैत की वजह कुछ शिक्षक दबी जुबान से स्कूल प्रबंधन काे मान रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक उनकी कार स्कूल परिसर में लाने से प्रबंधन रोक रहा था. इसकी वजह से वे तनाव में रहते थे. शनिवार की सुबह भी वे कार लेकर स्कूल आये थे. पर गेट पर तैनात गार्ड ने उन्हें थोड़ी देर के लिए गेट पर ही रोक दिया था. हालांकि बाद में दूसरे शिक्षकों की दखल के बाद वे कार ले कर आ गये थे. इस घटना के बाद वे काफी तनाव में आ गये थे.
इसी दाैरान शिक्षकों ने उन्हें स्टाफ रूम में बैठाया था. वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन और मृत शिक्षकों के परिजन कुछ भी बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन स्कूल के कुछ अन्य शिक्षक प्रबंधन के इस रवैये पर नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि श्री चरण काे पिछले कुछ दिनाें से गाड़ी लगाने काे लेकर लगातार परेशान किया जा रहा था. विद्यालय परिसर में जहां वह गाड़ी लगाते थे, वहां बस खड़ी कर दी जा रही थी.
इससे वह मानसिक रूप से परेशान रह रहे थे. इस पूरे प्रकरण पर प्रभात खबर ने स्कूल के प्राचार्य से बात करने की कोशिश की, पर बात नहीं हाे सकी. न स्व चरण के परिजनाें ने कोई बात की और न शिक्षकों ने कोई बात कही. कुछ शिक्षकाें ने दबी जुबान से जरूर कहा : श्री चरण काे प्रताड़ित किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें