शादी-ब्याह का पंडाल हो गया दस प्रतिशत महंगा
धनबाद: धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 36 वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को न्यू टाउन हॉल में हुआ. शादी-ब्याह के पंडाल की दर दस प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया. आइ कैंप, वृक्षारोपण व गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करने का फैसला लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि डेकोरेटरों को हिदायत […]
धनबाद: धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 36 वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को न्यू टाउन हॉल में हुआ. शादी-ब्याह के पंडाल की दर दस प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया. आइ कैंप, वृक्षारोपण व गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करने का फैसला लिया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि डेकोरेटरों को हिदायत दी गयी है कि काम की गुणवत्ता व विश्वनीयता का खास ख्याल रखें.
महासचिव द्वारिका प्रसाद तिवारी ने कहा कि धर्मशाला, बैंक्यूट हॉल, क्लब में कुछ चुनिंदा डेकोरेटर्स को ही काम दिया जाता है. एसोसिएशन इसका विरोध करेगा. सचिव दिलीप विग ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
कहा कि जोड़ापोखर शाखा ने स्थायी होमियोपैथिक क्लिनिक शुरू किया है. समारोह की शुरुआत मुख्य संरक्षक सोना सन्याल ने झंडोत्ताेलन कर किया. एसोसिएशन के चेयरमैन सरदार मंजीत सिंह ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया. वक्ताओं में पुरुषोत्तम कुमार रंजन, वरिष्ठ सदस्य जयशंकर शर्मा, कमलेश जी, मुसा भाई, शंकर भद्र, करामत भाई, हराधन दे, मधु भाई, बिल्लू शर्मा, गुणा गोस्वामी, विश्वनाथ मंडल, उमेश यादव, पारस, शिशिर चक्रवर्ती, भरत जी भगत, अखिलेश कुमार रंजन, सरदार बिल्लू सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन महासचिव द्वारिका तिवारी ने किया. समारोह के बाद रंगारंग कार्यक्रम हुआ.
मेरठ, दिल्ली व राउरकेला का लगा था स्टॉल
अधिवेशन के दौरान न्यू टाउन हॉल में मेरठ, दिल्ली व राउलकेला की कंपनियों का स्टॉल लगा. रंग-बिरंग की लाइट, मूर्ति, झूला,कुरसी टेबल आदि कई सामग्री थी. सामान की अच्छी खासी बुकिंग हुई.