धनबाद : विधानसभा चुनाव निकट आते ही कोयलांचल में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर तेज हो गया है. शुक्रवार को विधायक फूलचंद मंडल ने जहां भाजपा का साथ छोड़ दिया, वहीं पूर्व मंत्री व राजद की संस्थापक रहीं आबो देवी ने पार्टी से त्यागपत्र दे कर आजसू का दामन थाम लिया. भाजपा नेतृत्व द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज विधायक श्री मंडल ने औपचारिक रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को त्यागपत्र भेज दिया है.
उम्मीद है कि वह झामुमो से चुनाव लड़ेंगे. उनके साथ पार्टी के कई नेता भी भाजपा छोड़ने को तैयार हैं. उनके पुत्र धरनीधर मंडल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं, जबकि विधायक प्रतिनिधि मोहन कुंभकार भाजपा के जिला मंत्री हैं. कई मंडल अध्यक्ष भी भाजपा छोड़ने को तैयार हैं. भाजपा इसको लेकर डेमेज कंट्रोल में जुट गयी है.