धनबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहबाज नदीम विधानसभा चुनाव में झारखंड के आइकॉन हो सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा है.
धनबाद जिला प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया. प्रस्ताव को एक-दो दिनों में मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है. शाहबाज धनबाद के पहले खिलाड़ी हैं, जिनका नाम स्टेट आइकॉन के लिए गया है. लोकसभा चुनाव में शाहबाज नदीम को जिला प्रशासन ने जिला आइकॉन बनाया था. जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए उनके पोस्टर, बैनर व वीडियो का इस्तेमाल किया था.