भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट में पंप लगाने का काम शुरू

धनबाद : भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पंप बदलने का काम शुरू हो गया है. एक पंप को बदला जा रहा है. काम पूरा होने के बाद शहर में चरमरायी जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही रही है कि तीन से चार दिनों में पंप चालू हो जायेगा. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 2:26 AM

धनबाद : भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पंप बदलने का काम शुरू हो गया है. एक पंप को बदला जा रहा है. काम पूरा होने के बाद शहर में चरमरायी जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही रही है कि तीन से चार दिनों में पंप चालू हो जायेगा. इसके बाद दूसरे पंप को बदला जायेगा. मैथन में एक पंप बदलने के बाद भेलाटांड़ प्लांट में पंप बदला जा रहा है.

क्या होना है काम : भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगे छह मोटर पंप हैं. इसमें से दो मोटर व पंप का सेट बदला जाना है, जबकि दो मोटर का सिर्फ पंप बदलना है. एक मोटर का पंप बदला जा रहा है. काम पूरा होने के बाद दूसरे मोटर के पंप में काम लगाया जायेगा. वहीं मैथन में दो मोटर पंप बदला जाना था. इसमें से एक का पंप बदल दिया गया है.

बंद करना होगा पानी : मैथन में लगे दूसरे मोटर पंप को बदलने के लिए पानी सप्लाई को रोकना होगा. इसके कारण से दूसरे पंप में काम नहीं लगाया गया है. वहीं भेलाटांड़ प्लांट में यही स्थिति होगी. यहां भी दूसरे पंप को बदलने के लिए पानी को रोकना होगा. इसके कारण शहरवासियों को दो से तीन दिनों तक पानी संकट झेलना होगा. इस कारण से फिलहाल दूसरे पंप में कुछ दिनों के बाद काम लगेगा.

शहरवासियों को मिलेगा लाभ : भेलाटांड़ प्लांट में दो मोटर पंप का सेट लगने और दो पंप बदले जाने के बाद चरमरायी जलापूर्ति में सुधार होगी. वहीं मैथन में दोनों पंप बदले जाने पर मैथन डैम से आने वाले रो-वाटर की रफ्तार बढ़ेगी. इससे शहर में दूसरे समय भी जलापूर्ति का प्रयास किया जायेगा.

एक वक्त भी नहीं मिल रहा पानी : शहर में एक वक्त भी पानी पर आफत रहती है. फिलहाल पूरी जलापूर्ति व्यवस्था भाटेक के हाथों में जाने के बाद शहर में एक वक्त पानी सप्लाई हो रही है. लेकिन काम होने के बाद इसमें और सुधार होगी.

Next Article

Exit mobile version