पैंट्रीकार के मेन्यू में शामिल किये जायेंगे दोनों व्यंजन
Advertisement
ट्रेनों की पैंट्रीकार में मिलेगा अब दही-चूड़ा व लिट्टी चोखा
पैंट्रीकार के मेन्यू में शामिल किये जायेंगे दोनों व्यंजन धनबाद : ट्रेनों में यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे एक से बढ़ कर योजना बना रही है. रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान अपने इलाके का मनपसंद व्यंजन भी उपलब्ध कराने की तैयारी की है. अब सभी […]
धनबाद : ट्रेनों में यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे एक से बढ़ कर योजना बना रही है. रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान अपने इलाके का मनपसंद व्यंजन भी उपलब्ध कराने की तैयारी की है. अब सभी ट्रेनों के पैंट्रीकार में दही-चूड़ा व लिट्टी चोखा देने की बात कही जा रही है. रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि अब ट्रेनों के पैंट्रीकार में दही-चूड़ा व लिट्टी चोखा भी दिये जायेंगे.
भोजन व नाश्ता के मेन्यू में इस डिश का नाम जोड़ दिया जायेगा. सूची बनने के बाद स्वीकृति के लिए रेलवे जोन के पास भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद दर की स्वीकृति के लिए रेेेेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा, ताकि यात्रियों को कम कीमत पर लिट्टी-चोखा व दही-चूड़ा दिया जा सके.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नये साल में सभी ट्रेनों के पैंट्रीकार में दही-चूड़ा मिलना शुरू हो जायेगा. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि अगले साल 13 जनवरी से दही-चूड़ा मिलना शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. सीपीआरओ ने बताया कि लिट्टी-चोखा उपलब्ध कराने काे लेकर भी बात चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement