profilePicture

बिहार से बंगाल जा रही कार से 5.80 लाख रुपये जब्त

तोपचांची : तोपचांची थाना गेट के सामने जीटी रोड पर एफएसटी थ्री टीम ने सोमवार की देर रात सासाराम से हावड़ा जा रही इनोवा कार से बैग में रखे पांच लाख 80 हजार नकद जब्त किया. इनोवा में चालक समेत चार लोग सवार थे. हावड़ा बरागछिया निवासी अनिमेष मल, शुभाशीष मल, लाल बाबू राय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 1:09 AM

तोपचांची : तोपचांची थाना गेट के सामने जीटी रोड पर एफएसटी थ्री टीम ने सोमवार की देर रात सासाराम से हावड़ा जा रही इनोवा कार से बैग में रखे पांच लाख 80 हजार नकद जब्त किया. इनोवा में चालक समेत चार लोग सवार थे. हावड़ा बरागछिया निवासी अनिमेष मल, शुभाशीष मल, लाल बाबू राय व चालक तरुण जश ने बताया कि हम सासाराम शादी समारोह में शामिल होने गये थे.

तीनों कपड़ा व्यवसायी हैं. सासाराम से वापसी में तगादा कर रकम लेकर देर कोलकाता लौट रहे थे. टीम को कार सवार के बयान पर संदेह हुआ तो टीम ने जिला प्रशासन को मामले से अवगत करा दिया. समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच जारी थी. चारों इनोवा सवार थाना में ही बैठे हुए हैं. टीम में बीडीओ केके बेसरा, सीओ विकास त्रिवेदी, थानेदार सुरेश मुंडा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version