पहली कोल लोक अदालत में 1.45 अरब का निबटारा
सिविल कोर्ट में कोल लोक अदालत का उद्घाटन धनबाद : संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को कोल लोक अदालत लगायी गयी. कोल लोक अदालत में कुल 1652 मामलों के कुल 1.45 अरब रुपये का निष्पादन किया गया. कुल 147 आवेदन आये. इसी के साथ धनबाद सिविल कोर्ट में पहली कोल लोक अदालत का उदघाटन […]
सिविल कोर्ट में कोल लोक अदालत का उद्घाटन
धनबाद : संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को कोल लोक अदालत लगायी गयी. कोल लोक अदालत में कुल 1652 मामलों के कुल 1.45 अरब रुपये का निष्पादन किया गया. कुल 147 आवेदन आये. इसी के साथ धनबाद सिविल कोर्ट में पहली कोल लोक अदालत का उदघाटन भी किया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वसंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि आगे भी श्रमिक विवादों के समाधान के लिए विशेष लोक अदालताें का आयोजन किया जायेगा.
डालसा के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने बताया कि कोल अदालत में बीसीसीएल के चीफ मैनेजर जी विश्वास, जीएम विकास कुमार, लेबर जज वीके तिवारी, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन विजय कुमार शर्मा की बेंच मामलों का निबटारा कर रही है. उन्होंने बताया कि कोयला कंपनी में कार्यरत श्रमिकों से संबंधित सभी तरह के विवाद मसलन अवैधानिक तरीके से नौकरी से हटा दिया जाना, पीएफ व ग्रेच्युटी क्लेम, कोयला उत्पादन के लिए जमीन का अधिग्रहण और उससे संबंधित मुआवजे की राशि से उत्पन्न विवाद या जमीन से अधिग्रहण से संबंधित विवाद, अनुकंपा के आधार पर नौकरी में विलंब, बकाया राशि के भुगतान से संबंधित विवाद का निबटारा किया जायेगा.