होती रही है कोयला की कमाई में वर्चस्व को लेकर लड़ाई, दबंगों का रहा है बोलबाला, जानें बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा
उमेश श्रीवास्तव कुल वोटर 280332 पुरुष वोटर 153418 महिला वोटर 126431 कतरास : एकीकृत बिहार के समय से बाघमारा विधानसभा अपनी सशक्त राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराता रहा है. यहां की राजनीति में कोयले की काली कमाई भी बोलती है. राजनीतिक रूप से कई कद्दावर नेता देनेवाला यह विधानसभा क्षेत्र से बिहार के समय कभी शंकरदयाल […]
उमेश श्रीवास्तव
280332
पुरुष वोटर
153418
महिला वोटर
126431
कतरास : एकीकृत बिहार के समय से बाघमारा विधानसभा अपनी सशक्त राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराता रहा है. यहां की राजनीति में कोयले की काली कमाई भी बोलती है. राजनीतिक रूप से कई कद्दावर नेता देनेवाला यह विधानसभा क्षेत्र से बिहार के समय कभी शंकरदयाल सिंह तथा ओपी लाल अपने-अपने समय के मंत्री रहे है.
कोयला मजदूरों की समस्या को लेकर संघर्ष करनेवालों को भी क्षेत्र की जनता ने अपना प्रतिनिधि बनाया है. इस विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनिधियों के शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति का असर भी दिखता है. बाघमारा में बीसीसीएल का पांच एरिया पड़ता है. यहां कोयला का अकूत भंडार है. यह क्षेत्र ऐसा है, जहां आर्थिक स्रोत काफी मजबूत है. जिसके कारण आये दिन वर्चस्व को लेकर टकराव भी होते रहते है.
वर्ष 2000 व 2005 में बाघमारा का जलेश्वर महतो ने प्रतिनिधित्व किया और मंत्री भी बने. वर्ष 2009 व 2014 में ढुलू महतो क्रमश: झाविमो व भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये. एक बार फिर यहां से ढुलू महतो एवं जलेश्वर महतो मैदान में हैं. लगातार दो बार यहां से विधायक बननेवाले भाजपा के ढुलू महतो हैविवेट प्रत्याशी के रूप में जाने जाते हैं. इस बार जीत की हैट्रिक बनाने की तैयारी में हैं. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो उनके लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. राजगंज से महुदा फोरलेन सड़क
2. धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन फिर शुरू
3. मुराईडीह में फिल्टर प्लांट बन रहा
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. बड़ा सरकारी अस्पताल नहीं खुला
2. कतरास क्षेत्र में जल संकट
3. पचगढ़ी बाजार में नाली नहीं बनी
रामराज है पूरे क्षेत्र में : ढुलू
विधायक ढुलू महतो ने कहा है कि पांच वर्ष के दौरान चिटाही में रामराज मंदिर बनाया. पूरे क्षेत्र में राम राज स्थापित किये हैं. तोपचांची से महुदा, कपुरिया से सिजुआ, छाताबाद, बाघमारा इलाकों में सड़क की जाल बिछा दी है. हर गांव से मेन रोड को जोड़ दिया गया है.
आतंक का राज है : जलेश्वर
पूर्व विधायक जलेश्वर महतो कहते हैं कि पांच वर्ष में बाघमारा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, आतंक बढ़ा है. विधायक को सिर्फ पैसा की चिंता है. मशीन से कोयले की लदाई हो रही है. कोयला व्यवसायी यहां से भाग रहे हैं. बाघमारा में पांच वर्षों से आतंक राज ही कायम है.
2005
जीते : जलेश्वर महतो, जदयू
प्राप्त मत : 54206
हारे : ओमप्रकाश लाल, कांग्रेस
प्राप्त मत : 43955
तीसरा स्थान : ढुलू महतो, जेवीसी
प्राप्त मत : 25132
2009
जीते : ढुलू महतो, जेवीएमस
प्राप्त मत : 56026
हारे : जलेश्वर महतो, जदयू
प्राप्त मत : 36066
तीसरा स्थान : ओमप्रकाश लाल, कांग्रेस प्राप्त मत : 279889
2014
जीते : ढुलू महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 86603
हारी : जलेश्वर महतो, जदयू
प्राप्त मत : 56980
तीसरा स्थान :सूरज महतो, झामुमो
प्राप्त मत : 8053