मुख्यमंत्री इंस्पायर फेलोशिप के लिए मांगा आवेदन– धनबाद. मुख्यमंत्री इंस्पायर फेलोशिप के लिए बीबीएमकेयू में रिसर्च को इच्छुक पीजी टॉपर छात्रों से आवेदन मांगा गया है. इसके तहत छात्रों को 15 हजार रुपये फेलोशिप के रूप में दिये जायेंगे. यह राशि 12 महीने तक छात्रों को दी जायेगी. उच्च शिक्षा को बढ़ावा के लिए यह फेलोशिप दिया जाता है. आवेदन अगले वित्तीय वर्ष के मांगा गया है. कुलपति के घर में घुसा विक्षिप्त धनबाद. बीते शुक्रवार की शाम बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव के कोयलानगर स्थित आवास में एक विक्षिप्त घुस गया था. घटना शाम आठ बजे की बतायी जा रही है.कुलपति प्रो श्रीवास्तव ने उसे पकड़कर सरायढेला थाना के हवाले किया. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने विक्षिप्त को छोड़ दिया. लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की निंदा धनबाद. लॉ कॉलेज धनबाद के छात्र-छात्राओं ने रांची में बीते दिनों लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की. साथ ही तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जला कर हत्या कर देने की घटना के प्रति भी आक्रोश व्यक्त किया. छात्र-छात्राआें ने सरकार से मांग की कि पीड़िता को जल्द ही न्याय एवं सहायता कोष से मुआवजा दिलाया जाये. साथ ही पीड़िता एवं गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए एवं साक्ष्यों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो. मौके पर साकेत बिहारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत महतो, संदीप, अजय, सतीश, आमिर, तृषा, चंचल, अभिषेक, मानस, नील, अंकित, पूजा, सीता, अंकिता, सरस्वती, तमन्ना आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
मुख्यमंत्री इंस्पायर फेलोशिप के लिए मांगा आवेदन–
मुख्यमंत्री इंस्पायर फेलोशिप के लिए मांगा आवेदन– धनबाद. मुख्यमंत्री इंस्पायर फेलोशिप के लिए बीबीएमकेयू में रिसर्च को इच्छुक पीजी टॉपर छात्रों से आवेदन मांगा गया है. इसके तहत छात्रों को 15 हजार रुपये फेलोशिप के रूप में दिये जायेंगे. यह राशि 12 महीने तक छात्रों को दी जायेगी. उच्च शिक्षा को बढ़ावा के लिए यह […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
