विधायक एके राय ने लगायी थी हैट्रिक अब यहां लहरा रहा है भगवा का परचम, जानें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा
संजीव झा कुल वोटर 312595 पुरुष वोटर 145166 महिला वोटर 167429 धनबाद : कभी देश के औद्योगिक नगरी में शुमार सिंदरी के राजनीतिक हालात समय के साथ बदलता रहा है. कभी यहां लाल झंडे का बोलबाला होता था. अब भगवा का यहां परचम लहरा रहा है. देश का पहला सार्वजनिक लोक उपक्रम की स्थापना सिंदरी […]
संजीव झा
कुल वोटर
312595
पुरुष वोटर
145166
महिला वोटर
167429
धनबाद : कभी देश के औद्योगिक नगरी में शुमार सिंदरी के राजनीतिक हालात समय के साथ बदलता रहा है. कभी यहां लाल झंडे का बोलबाला होता था. अब भगवा का यहां परचम लहरा रहा है. देश का पहला सार्वजनिक लोक उपक्रम की स्थापना सिंदरी में ही हुई थी. सिंदरी खाद कारखाना का बंद हुए डेढ़ दशक से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन, हर चुनाव में यहां खाद कारखाना, रोजगार मुख्य मुद्दा रहा है.
वर्ष 1967 में अलग विधानसभा क्षेत्र बना सिंदरी के पहले विधायक दिग्गज वाम नेता एके राय बने. कामरेड राय सीपीएम के टिकट पर पहला चुनाव लड़ा और जीता था. उसके बाद दूसरे एवं तीसरे चुनाव में भी श्री राय जीते और जीत की हैट्रिक बनायी. इसके बाद वर्ष 1977 में श्री राय ने लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बनने के बाद सिंदरी विधानसभा सीट से मासस प्रत्याशी के रूप में आनंद महतो ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
आनंद महतो इस सीट से चार बार विधायक बने. वहीं एक बार मासस के समर्थन से इस सीट से झामुमो के दिग्गज नेता और संस्थापक रहे बिनोद बिहारी महतो भी चुनाव लड़े और जीते. वर्ष 2000, 2005 एवं 2014 में यहां से भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई. पिछले चार चुनावों से भले ही यहां से मासस नहीं जीत पायी हो. लेकिन, हर बार इस सीट से मासस का प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे हैं.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. नये कारखाना हर्ल का शिलान्यास
2. जलापूर्ति योजना पूरी हुई, मिला पानी
3. कई महत्वपूर्ण सरकारी भवन बने
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. लीज पर नहीं मिले क्वार्टर
2. एयरपोर्ट निर्माण कार्य लटका
3.भू-धंसान प्रभावितों को आवास नहीं
जलापूर्ति की व्यवस्था : फूलचंद
विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि बलियापुर के घर-घर में नल से जल दिलाने का काम कराया. प्रति वर्ष 50 से 60 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया. 165 छोटे-बड़े तालाबों का निर्माण कराया. इसमें 1.36 करोड़ तक की सड़कों का निर्माण भी शामिल हैं.
बुनियादी सुविधा भी नहीं : आनंद
मासस के आनंद महतो ने कहा कि पिछले दस वर्षों से सिंदरी में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ. बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. सिंदरी के लोगों को पानी, बिजली तक नहीं मिल रही है. खाद कारखाना खुलवाने के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई.
2005
जीते : राज किशोर महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 41361
हारे : आनंद महतो, मासस
प्राप्त मत : 34158
तीसरा स्थान : हफीजुददीन अंसारी, सपा
प्राप्त मत : 23937
2009
जीते : फूलचंद मंडल, झाविमो
प्राप्त मत : 40008
हारे :आनंद महतो, मासस
प्राप्त मत : 36288
तीसरा स्थान : राजकिशोर महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 18793
2014
जीते : फूलचंद मंडल, भाजपा
प्राप्त मत : 58623
हारी : आनंद महतो, मासस
प्राप्त मत : 52075
तीसरा स्थान : मानू आलम, झामुमो
प्राप्त मत : 44045