प्रेम प्रसंग में युवती भागी, प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र की बिजली कॉलोनी से एक 20 वर्षीया युवती का अपहरण कर लिया गया है. मामले में उसके पिता ने धनबाद थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि चार दिसंबर को सुबह वह अपने घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी, मगर वापस नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 3:05 AM

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र की बिजली कॉलोनी से एक 20 वर्षीया युवती का अपहरण कर लिया गया है. मामले में उसके पिता ने धनबाद थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि चार दिसंबर को सुबह वह अपने घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी, मगर वापस नहीं आयी.

जांच में पता चला है कि वह अपने नानी घर आसनसोल के युवक मो सद्दाम ने उसका अपहरण कर लिया है. सदर थाना की पुलिस उसकी तलाश में आसनसोल भी गयी, मगर वहां नहीं मिली. सद्दाम के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह भी घर से फरार है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है.