कतरास : साइबर क्राइम की आशंका को लेकर युवक हिरासत में
कतरास : तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी मतारी निवासी मो.आसिफ अंसारी का बैंक खाता फ्रीज करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया कतरास बाजार शाखा के प्रबंधक ने उसे कतरास पुलिस के हवाले कर दिया. पता चला है कि उसके खाते से संदेहास्पद तरीके से देश के कई प्रांत से पैसे जमा हो रहे थे. पैसा […]
कतरास : तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी मतारी निवासी मो.आसिफ अंसारी का बैंक खाता फ्रीज करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया कतरास बाजार शाखा के प्रबंधक ने उसे कतरास पुलिस के हवाले कर दिया. पता चला है कि उसके खाते से संदेहास्पद तरीके से देश के कई प्रांत से पैसे जमा हो रहे थे. पैसा जमा होने के बाद ही उसकी निकासी कर ली जाती थी, जबकि आसिफ अपने आपको छात्र बताता है. कतरास पुलिस आसिफ से पूछताछ कर रही है. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बैंक ऑफ इंडिया कतरास बाजार शाखा में आसिफ का खाता है.पता चला है कि वह माइनिंग की पढ़ाई कर रहा है.