धनबाद : कोयलांचल में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धीरे-धीरे यहां ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. अगले सप्ताह यहां बारिश के आसार हैं. बारिश हुई तो मतदान से पहले यहां कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जायेगी. रविवार को यहां धूप में नमी रही.
यहां अधिकतम पारा में आज एक डिग्री की कमी आयी. वहीं न्यूनतम पारा 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार तक यहां न्यूनतम डिग्री गिर कर 14 तक पहुंचने की संभावना है. गुरुवार से ही यहां आसमान में बादल छाने की उम्मीद है.
शुक्र एवं शनिवार यानी 12 एवं 13 दिसंबर को यहां हल्की से तेज बारिश हो सकती है. बारिश हुई तो यहां ठंड बढ़ सकती है. इस वर्ष अब तक यहां ठंड का बहुत असर नहीं पड़ा है. दिन में धूप तीखी ही रही है. 15 दिसंबर के बाद यहां ठंड बढ़ने की उम्मीद है. ठंड ज्यादा नहीं पड़ने के चलते अभी भी लोग दिन में गर्म कपड़ा का इस्तेमाल नहीं के बराबर कर रहे हैं.
