बच्चा चोरी कर किडनी निकालने के आराेप में चार काे भेजा था जेल, अब बताया मिस्टेक ऑफ फैक्ट, सभी रिहा
धनबाद : धनबाद आरपीएफ ने गत दो सितंबर को बच्चा चोरी कर किडनी निकाल कर बेचने के आरोप में जिन चार लोगों को धनबाद स्टेशन से पकड़ा था, जीआरपी की जांच में वे बेगुनाह निकले. पूरे मामले को जीआरपी ने मिस्टेक ऑफ फैक्ट (तथ्य की भूल) करार देते हुए अदालत में प्रतिवेदन समर्पित किया. इस […]
धनबाद : धनबाद आरपीएफ ने गत दो सितंबर को बच्चा चोरी कर किडनी निकाल कर बेचने के आरोप में जिन चार लोगों को धनबाद स्टेशन से पकड़ा था, जीआरपी की जांच में वे बेगुनाह निकले. पूरे मामले को जीआरपी ने मिस्टेक ऑफ फैक्ट (तथ्य की भूल) करार देते हुए अदालत में प्रतिवेदन समर्पित किया. इस आधार पर सभी चार आराेपी रिहा कर दिये गये. ये सभी आराेपी ढाई माह से जेल में थे.