आइएडीवीएल के प्रदेश सम्मेलन में जुटेंगे देश भर के चर्म रोग विशेषज्ञ

14 दिसंबर से धनबाद में होगा प्रदेश सम्मेलन धनबाद : इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट एंड वेनेरियोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) का प्रदेश सम्मेलन आगामी 14 व 15 दिसंबर को यहां गोविंदपुर रोड स्थित पार्क लेन रिसोर्ट में होगा. इसमें देश भर से जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे. स्कीन से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा होगी. विशेषज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 3:48 AM

14 दिसंबर से धनबाद में होगा प्रदेश सम्मेलन

धनबाद : इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट एंड वेनेरियोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) का प्रदेश सम्मेलन आगामी 14 व 15 दिसंबर को यहां गोविंदपुर रोड स्थित पार्क लेन रिसोर्ट में होगा. इसमें देश भर से जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे. स्कीन से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा होगी. विशेषज्ञ चिकित्सक युवा डॉक्टरों को कम लागत में क्लिनिक शुरू करने के भी टिप्स देंगे.

बुधवार को यह जानकारी आयोजन समिति ती ओर से प्रेस वार्ता में दी गयी. मौके पर आयोजन समति के अध्यक्ष व पीएमसीएच में चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गंगा प्रसाद, आयोजन समिति सचिव प्रदीप कुमार, वैज्ञानिक समिति के अध्यक्ष डॉ सुबीर चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ अनुपम सिन्हा, डॉ अंजनी, डॉ एसके मंडल और डॉ सुरभि शांडिल्य मौजूद थे.

झुर्रियों का होगा लाइव इलाज : सम्मेलन में बाहर से आ रहे विशेषज्ञों के द्वारा उम्र के साथ चेहरे पर आने वाली झुर्रियों का इलाज किया जायेगा.

बताया गया कि सम्मेलन में झारखंड के साथ मुंबई, बेंगलुरु, बिहार, ओड़िशा और बंगाल के जाने-माने विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. इनमें मुबंई के डॉ ए गोयल, कोलकता के डॉ एस पांडा, डॉ आरएम दत्ता, डॉ गणेश पाई, डॉ अमरकांत झा, डॉ एसडी पटनायक, डॉ वीएस राठौर, डॉ एसएस पटनायक, डॉ सीएस सिरका, डॉ अभिषेक डे जैसे जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version