धनबाद : रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में बुधवार को धनबाद बार एसोसिएशन परिसर के पोडियम में वकीलों की सभा हुई. अध्यक्षता बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने की. संचालन संयुक्त सचिव (प्रशासन) ब्रजकिशोर ने किया.
वकीलों ने दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और बाद में अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखा. वकीलों ने घटना की घोर निंदा करते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग सरकार से की. वकीलों के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण अदालत में हजारों मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी.
मौके पर अहमद हुसैन अंसारी,परमेश्वर लाल बर्णवाल, रामदेव पांडेय, जय प्रकाश दसौंधी, जितेंद्र कुमार, मुकुल कुमार, अमित कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, केडी शर्मा, पीसी महतो, सुबोध कुमार, सहदेव महतो, भजन महतो, अरविंद सिन्हा समेत दर्जनों वकील उपस्थित थे. विदित हो कि पिछले सोमवार को शाम सात बजे रांची के कांके में अधिवक्ता की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.