आज आधे शहर को झेलना होगा जलसंकट

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड के समीप जलापूर्ति की राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो गया. जानकारी मिलने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पानी को बंद करा दिया. इस कारण आधे शहरवासियों को शुक्रवार को जलसंकट झेलना होगा.... गुरुवार की रात बिजली के तारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 2:55 AM

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड के समीप जलापूर्ति की राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो गया. जानकारी मिलने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पानी को बंद करा दिया. इस कारण आधे शहरवासियों को शुक्रवार को जलसंकट झेलना होगा.

गुरुवार की रात बिजली के तारों के अंडरग्राउंड किया जा रहा था. इसी दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी और पानी बहने लगा. लोगों ने इसकी जानकारी विभाग को दी. 8.50 बजे पानी बंद होने के बाद भी रात करीब 11 बजे तक पानी बहता रहा.
फेज वन का मोटर बंद
पानी बहने की सूचना पर पेयजल विभाग ने फेज वन का मोटर भेलाटांड़ प्लांट में बंद करा दिया. इससे शहर के गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धोबाटांड़, गांधी नगर, भूदा, बरमसिया, धनबसाद व वासेपुर जलमीनार में पानी जाना बंद हो गया. देर रात तक पानी नहीं छोड़ा गया था.