धनबाद : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को बयान दिया कि कांग्रेस पार्टी अपने सिद्धांतों, वादों और घोषणाओं से पीछे नहीं हटती है. झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस अपने घोषणापत्र में किये गये सभी वादे पूरी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड की दो बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरा पिपरवार कोयलांचल
राजस्थान की कांग्रेस समिति के प्रदेश अध्यक्ष पायलट ने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस सरकार इस दिसंबर में अपना एक साल पूरा कर रही है. हम अपने घोषणापत्र में किये गये सभी वादे पूरे कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करने के लिए काम किया है.’
राजस्थान के वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी, लड़कियों को निशुल्क शिक्षा, शिक्षित युवाओं को 3,500 रुपये तक का बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने जैसे वादे शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार के बालूमाथ से रांची आ रही बस रातू में जलकर राख
उन्होंने कहा, ‘झारखंड में विपक्षी गठबंधन का पलड़ा भारी है और मुझे पूरी तरह से विश्वास है कि झारखंड के लोग इसके लिए मतदान करेंगे.’ धनबाद में 16 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है.