धनबाद में सड़क दुर्घटना के बाद 45 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे दो घायल
रांची : झारखंड के धनबाद जिला में सड़क दुर्घटना के बाद लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी संवेदनहीनता सामने आयी. शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोग घायल हो गये. एक की हालत गंभीर थी. बावजूद इसके दोनों घायल 45 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने […]
रांची : झारखंड के धनबाद जिला में सड़क दुर्घटना के बाद लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी संवेदनहीनता सामने आयी. शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोग घायल हो गये. एक की हालत गंभीर थी. बावजूद इसके दोनों घायल 45 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी.
इसे भी पढ़ें : रांची में सुबह-सुबह स्कूल जा रही बच्ची का अपहरण, परिजन और पुलिस दोनों परेशान
इसे भी पढ़ें : VIDEO में देखें झारखंड की दो बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरा पिपरवार
दुर्घटना टुंडी-गोविंदपुर मुख्य पथ पर लोधरिया के पास हुई. बताया जाता है कि सुबह-सुबह हुई यह दुर्घटना भीषण थी. लोगों ने कहा कि समय पर इलाज नहीं होने की वजह से दुर्घटना में घायल हुए दोनों लोगों की मौत भी हो सकती है. कम से कम एक की हालत बेहद नाजुक है, जिसे तत्काल इलाज की जरूरत थी.