जमाडा के अंकेक्षण व वेतन निर्धारण की जांच का निर्देश
धनबाद : वित्तीय वर्ष 2015-16 से अब तक जमाडा धनबाद का अंकेक्षण सहित उसके पदाधिकारियों/ कर्मियों के वेतन निर्धारण की जांच का निर्देश सरकार के संयुक्त सचिव ने दिया है. दिसंबर 2019 के प्रथम सप्ताह में यह पत्र जारी किया गया हैै. विदित हो कि झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) धनबाद का अंकेक्षण सहित […]
धनबाद : वित्तीय वर्ष 2015-16 से अब तक जमाडा धनबाद का अंकेक्षण सहित उसके पदाधिकारियों/ कर्मियों के वेतन निर्धारण की जांच का निर्देश सरकार के संयुक्त सचिव ने दिया है. दिसंबर 2019 के प्रथम सप्ताह में यह पत्र जारी किया गया हैै.
विदित हो कि झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) धनबाद का अंकेक्षण सहित इसके पदाधिकारियों/ कर्मियों वेतन निर्धारण की जांच योजना सह वित्त विभाग से कराने को कहा गया है. पूर्व में जमाडा कर्मियों के वेतन सहित अन्य कार्य की आय का एकमात्र स्रोत जलापूर्ति ही था. वर्तमान में जमाडा की आय के स्रोत बढ़ गये हैं. बाजार फीस से मिलने वाली हिस्सेदारी को अन्य मद में खर्च नहीं किया जा सकता.